बदायूं, जून 28 -- बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। आंतरिक निरीक्षण के समय डीईओ ने गोदाम के दरवाजों की सीलों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाकर खुलवाईं। उन्होंने सीसीटीवी की क्रियाशीलता को परखा और रिकार्डिंग को रेंडम रूप में चेक किया। एडीएम वित्त एवं फाइनेंस डॉ. वैभव शर्मा, विनोद कुमार सिंह, भाजपा से आशीष शाक्य, सपा से अशोक यादव, बसपा से मनोज कश्यप, कांग्रेस से अरविंद राठौर, आप से राकेश सोलंकी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...