बलिया, जनवरी 14 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वीर नारियों, पदक विजेताओं और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र भेंट कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। डीएम ने वीर नारियों और वेटरन्स की नि:स्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में इनका योगदान अतुलनीय है और प्रशासन उनकी हर संभव सहायता तथा समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर नरेन्द्र कुमार सिंह ने देश की रक्षा में भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान को याद करते हुए पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कहा कि सैनिकों का त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। ...