बहराइच, फरवरी 7 -- बहराइच, संवाददाता। कार्यालयों की साफ-सफाई, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पयागपुर के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाइजर की हकीकत जानी। इस दौरान वे आंगनबाड़ी केन्द्र खुटेहना में मिले। डीएम ने निर्देश दिया कि जहां स्थान रिक्त हों वहां शोभाकार पौधे रोपित करा दें। बीडीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, आईजीआरस एवं शिकायत पटल का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि आवासीय योजनाओं में निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर व सुपरवाईज़र की गैर मौजूदगी के बारे में बताया गया कि सीडीपीओ बैठक के लिए जि...