हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता गंगा के जलस्तर में वृद्धि पर जिला प्रशासन पैनी नजर रख रहा है। वहीं राघोपुर दियारा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा व बचाव के साथ-साथ राहत कार्य चलाया जा रहा है। डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार दियारे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम की तैनाती के साथ अधिकारियों की तैनाती की गई है। डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में वर्तमान स्थिति को देखते हुए राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के चकसिंगार ,वीरपुर, करारी -बरारी व अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की ग्रामीणों व महिलाओं, पशुओं वृद्धा और आमजनों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता वैशाली, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, जिला रा...