भागलपुर, जुलाई 6 -- डीएम भागलपुर ने शनिवार को प्रखंड के सुंदरपुर स्थित लोक निर्माण भगवान के बूथ संख्या 301 और 302 का स्थलीय निरीक्षण कर विशेष गहन परीक्षण के कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ, सुपरवाइजर परमेश्वर सिंह और बीएलओ राज किशोर एवं बमबम यादव से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी से भी पूछताछ की। डीएम ने सभी को निर्देश दिया कि मतदाताओं को गणना प्रपत्र का प्रारूप देना है। दूसरी तरफ टुंडवा मुंडवा के बंदोबस्त पर्चाधारी कुछ महिलाओं और पुरुषों ने भी प्रखंड मुख्यालय में डीएम से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...