हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रविवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हाजीपुर का निरीक्षण किया। नगर के एसडीओ रोड स्थित में बच्चों की दी जाने वाली सुविधाओं और रख-रखाव की जानकारी ली गई। इस दौरान बदलते हुए मौसम को देखते बच्चों को ठंड से बचा कर रखने का निर्देश दिया। विदित हो कि किशोर न्याय (बालकों की देख रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 की धारा 54 तथा बिहार किशोर न्याय (बालकों की देख रेख एवं संरक्षण) नियमावली 2017 के नियम 41(8) के अधीन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय जिला निरीक्षण समिति के द्वारा प्रत्येक तिमाही में जिला के अंतर्गत संचालित सभी बाल देख रेख संस्थाओं का निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान प्रत्येक बाल देखरेख संस्थान में बच्चों को दी जा रही सुविधा, उनके रखरखाव एवं उनके पुनर्वासन के सं...