पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान न्यूरिया निवासी जमील अहमद शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बिस्मिल्लाह बेगम की मृत्यु 07 मार्च 2019 को हो गई थी। गाटा संख्या 11 ग्राम गौहर की विरासत दर्ज नहीं हो पा रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि विरासत में जमील अहमद, खलील अहमद, नफीस अहमद, शफीक अहमद, मोहम्मद राशिद एवं महरूनिशा के नाम दर्ज होना है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए विरासत दर्ज करवाकर उन्हें खतौनी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...