चंदौली, जून 18 -- चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय, आबकारी, जिला पूर्ति, सिंचाई कार्यालयों में बकाएदे उपस्थिति रजिस्टर और अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान जिलापूर्ति अधिकारी अनुपस्थित मिले। इसपर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यालयों में सभी पटल सहायकों से विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही व्यवस्थाएं भी देखी। साथ ही अभिलेखों का रख-रखाव बेहतर ढंग से करने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया कि सरकारी कार्यालयों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता ...