अमरोहा, अगस्त 5 -- डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिम्मेदार अफसरों की बैठक ली। कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। डीएम ने बताया कि इस वर्ष दो से 15 अगस्त तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रचुर संख्या में झंडों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागवार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार झंडों की उपलब्धता सुनिश्चित कर डीपीआरओ कार्यालय में उपलब्ध करा दें। डीआईओएस व बीएसए को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में 2500 से 3000 तिरंगा राखियां बनाने के लिए स्कूलवार लक्ष्य निर्धारित करें। ज्यादा से ज्यादा आभार पत्र लिखवाने का निर्देश...