हापुड़, मई 21 -- डीएम अभिषेक पांडेय ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से सटे विकास भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कई विभागों में अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति को जांचा। हालांकि सभी विभागों में अधिकारी उपस्थित मिले। फाइलों का रख-रखाव भी ठीक पाया गया। डीएम ने सभी विभागों से योजनाओं के आवेदनों की संख्या, स्वीकृत और अस्वीकृत आवेदनों ती जानकारी का डाटा मांगा। डीएम अभिषेक पांडेय बुधवार की दोपहर करीब दो बजे जिला मुख्यालय से निकलकर विकास भवन पहुंचे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, डूडा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। डीएम ने यहां फाइलों का रख-रखाव की जानकारी ली। इसके अलावा लाभार्थियों और कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों की सुविधा को भी जांचा। सभी व्यवस्था बेहतर मिलने पर ...