अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कई विकास परियोजनाओं और जनसुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जोया-अमरोहा रोड पर बन रहे नाले के टेढ़े निर्माण पर नाराजगी जताई। डीएम ने अमरोहा ग्रीन के पास 50 से 60 मीटर तक के कार्य को तत्काल रोकने का निर्देश दिए। सुबोध नगर में रैन बसेरे का जायजा लिया। पेयजल व्यवस्था, महिला कक्ष व रजिस्टर की जांच की। निर्देश दिया कि रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्तियों के जाने की एंट्री भी रजिस्टर में की जाए। हेल्पलाइन नंबर दीवार पर लिखा जाए व रैन बसेरे का फोन नंबर पास की पुलिस चौकियों पर उपलब्ध कराया जाए। रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर के नीचे स्ट्रीट वेंडिंग जोन के तहत प्रस्तावित दुकानों का निरीक्षण कर ईओ को निर्देश दिए कि दुकानों का निर्माण करते समय एक ...