बिहारशरीफ, जून 4 -- डीएम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण शेखपुरा, निज संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन ने टीम गठित कर जिले में चल रही सरकार योजनाओं की जांच करायी। डीएम ने खुद शेखपुरा-मेहुस रोड भाया कटारी ऐझी रोड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त चढि़यारी और डेलवा रोड के मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि मिट्टी भराई , फिलिंग एवं रोलर कार्य ठीक करें। लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे आहर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। गठित टीमों द्वारा पक्की गली-नाली, हर खेत तक सिंचाई, सोलर लाईट, स्मार्ट मीटर, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन, जल-जीवन- हरियाली, आँगनबाड़ी केन्द्र , स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य की जांच की गयी।

हिंदी हिन्दुस्त...