मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने नववर्ष पर विन्ध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सम्भावना के मद्देनजर मन्दिर परिसर, गंगा घाट, नई व पुरानी वीआईपी मार्ग और कोतवाली मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को मां के दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसके लिए बैरीकेटिंग, पुलिस व्यवस्था तत्काल कर लिया जाए। श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था कर ली जाए, जिससे दिक्कत न होने पाए। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल व आसपास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। विंध्याचल मंदिर से पहले ही समुचित पार्किंग की व्यवस्था तथा प्रमुख चौराहो पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की ...