पिथौरागढ़, फरवरी 20 -- जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए यहां अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गुरुवार को यहां हुई बैठक में डीएम ने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है । इसके लिए ग्राम पंचायतों, वन समितियों, वन पंचायत सरपंचों एवं स्वयंसेवी संगठनों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।कहा कि अधिकांश वनाग्नि की समस्या मानव जनित होती है इसलिए उन्होंने वन विभाग को वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए । आग लगने की घटनाओं पर शीघ्र प्रतिक्रिया करने को आपातकालीन कंट्रोल रूम स्थापित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अति संवेदनशील गांवों की सूची तैयार क...