हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वनभूलपुरा में 8 फरवरी को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के 127 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। मामले में डीएम ने एसएसपी को 24 घंटे के भीतर सारे लाइसेंसी हथियारों को कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं।अपर जिला मजिस्ट्रेट फिंचाराम चौहान ने बताया कि वनभूलपुरा के स्थानीय निवासियों ने अपने निजी लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग कर शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि वनभूलपुरा में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान शस्त्रों और अवैध हथियारों का उपयोग किया गया। इससे पुलिस व प्रशासन के सैकड़ों कर्मचारी घायल हो गए थे। भविष्य में सार्वजनिक सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाये जाने पर लाइसेंसी शस्त्रों क...