दरभंगा, अक्टूबर 13 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के अंतर्गत रविवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बाजार समिति, शिवधारा स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण विभाग) को निर्देशित किया कि विधानसभावार मतगणना केंद्रों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया की शीघ्र गुणवत्ता के साथ भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...