कौशाम्बी, जून 3 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार शाम उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक की ली। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां कहीं से बार-बार सफाई की शिकायत मिल रही हों वहां के बीडीओ को शो-काज नोटिस जारी करते हुए एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चिन्हित स्थानों पर निर्माणाधीन आरआरसी के शेष कार्य को माह जून तक अवश्यक पूर्ण करा लिया जाय। वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में वेटलैण्ड (आद्र्र भूमि) का चिन्हांकन करते हुए साफ पानी के स्टोरेज के सम्बन्ध में कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही वृक्षारोपण दिवस में अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया ...