कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता डीएम डॉ.अमित पाल शर्मा ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सहायक खाद्य आयुक्त को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को जाना और हिदायत दिया कि किसी भी कीमत पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जिले में न होने पाए। उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य से मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई व लंबित वाद की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ विशेष कर दूध, घी, मिठाई व मसालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करें और मेरिट के आधार पर कार्रवाई की जाय। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाय कि अनावश्यक व्यापारियों को परेशान न किया। रक्षाबंधन, नवरात्रि, जन्माष्टमी, स्...