सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिलाने को लेकर बुधवार को डीआईजी कार्यालय में कोसी डीआईजी की अध्यक्षता में बैठक हुई।पुलिस सेवा में 10 साल, 20 साल और 30 साल पूर्ण करने वाले सिपाही से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक को एसीपी का लाभ देने को लेकर बुधवार को कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई।बैठक में मधेपुरा एसपी डाॅ संदीप सिंह, सुपौल एसपी सरथ आर एस सहित सार्जेंट मेजर व अन्य मौजूद रहे।पुलिसकर्मियों को एसीपी का लाभ देने को लेकर काफी देर तक बैठक हुई।पुलिस पदाधिकारी व जवानों की सेवा पुस्तिका का अवलोकन करने के बाद उन्हें यह लाभ दिया जाएगा।बैठक में सभी लोगों के सर्विस बुक की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...