रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्र ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों व एनएचआई की टीम के साथ लालपुर रुहेला तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील सदर के ग्राम रवन्ना व प्राणपुर के पास कोसी नदी के किनारे बने बंधे की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के निरीक्षण में पाया गया कि बंधे का कार्य रवन्ना ग्राम तक पूर्ण है, जिसे ग्राम प्राणपुर में प्राणपुर के पुल तक कराया जाना शेष है। डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई नवीन कुमार सिंह को कोसी नदी की बाढ़ से सुरक्षा के दृष्टिगत बंधे के शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने बंधे के कार्य के साथ-साथ ही बंधे पर स्टंट लगाए जाने और खड़ंजा आदि के कार्य कराए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एनएचआई के परियोजना निदेशक भ...