सासाराम, दिसम्बर 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिले के सभी 19 अंचलाधिकारियों से जवाब-तलब किया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारियों द्वारा कार्यालयों में समय कम दिए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। इस कारण पहले स्पष्टीकरण पूछा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...