पौड़ी, जून 28 -- ज़िले की तहसील लैंसडौन में कार्यरत नायब नाजिर संजय जोशी को ड्यूटी से बार-बार अनुपस्थित रहने और राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने इस मामले जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। जिसमे कहा गया है कि नायब नाजिर समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहते थे, जिससे उनके पटल से संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में उन्हें वेतन वृद्धि पर रोक जैसे अनुशासनात्मक दंड भी दिये गये थे, परन्तु उनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं देखा गया। अप्रैल व मई के दौरान उन्हें कई बार चेतावनी व स्पष्टीकरण जारी किये गये, किन्तु उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। डीएम स्वाति भदौरिया ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नायब नाजिर को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच...