प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। जन प्रतिनिधियों ने विधानसभा क्षेत्रों में तैनात बीएलओ के ठीक से काम न करने की शिकायत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से की है। प्रतिनिधियों ने बताया कि बीएलओ उनकी ओर से तैनात बीएलए से संपर्क नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि मतदाता सूची तैयार करने में समस्या आए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी से ऐसे बीएलओ की सूची मांगी है। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। डीएम ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है। यह प्राथमिकता का काम है। इसमें लापवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...