रुडकी, मई 5 -- नारसन बॉर्डर के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने सोमवार को रुड़की रोडवेज बस अड्डे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जैसे नारसन बॉर्डर चारधाम यात्रा का पहले प्रवेश द्वार है। इसी तरह रुड़की रोडवेज बस अड्डा भी प्रदेश का पहला बस अड्डा है इसलिए यहां पर यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं के साथ सफाई होनी जरूरी है। उन्होंने शौचालय भी नियमित साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए ताकि यात्रियों को गर्मियों के सीजन में पीने के पानी की दिक्कत न हो। इस दौरान उन्होंने रोडवेज परिसर में बने कुछ गड्ढों में मलबा डालकर उन्हें भरवाने के भी निर्देश दिए। रोडवेज के एजीएम केके मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...