भभुआ, सितम्बर 16 -- नगरपालिका मध्य विद्यालय के छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिला की शुरुआत भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार से एक से 19 वर्ष आयु के बीच के बच्चों व युवाओं को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए कृमि मुक्त अभियान शुरू किया किया। डीएम सुनील कुमार ने नगर पालिका मध्य विद्यालय के बच्चों को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान की शुरुआत की। डीएम के अलावा डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह व सीएस डॉ. विंदेश्वरी रजक ने उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तय उम्र के हर बच्चे को खुराक देना है। छात्रों को शिक्षक अपने सामने बच्चों को दवा जरूर खिलाएं। सीएस ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय में आयोजित होगा। इसके तहत 1-2 वर्ष आयु वर्ग को आधी गोली चूर्ण बनाकर पानी म...