अमरोहा, अगस्त 20 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की। कम राजस्व वसूली वाले विभागों को तेजी लाने का निर्देश दिया। स्टांप एवं निबंधन विभाग पर कम वसूली पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि रजिस्ट्री का शत प्रतिशत सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसको शत प्रतिशत पूरा करें। विद्युत विभाग की कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। खनिज विभाग को निर्देश दिया कि माह अगस्त में शत प्रतिशत वसूली हो व जो लक्ष्य है, उसे पूरा कर लिया जाए। इसी तरह परिवहन विभाग को भी लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। नगर निकाय उझारी व नौगावां सादात के कम वसूली पर स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया। कहा कि प्रत्येक विभाग को जो लक्ष्य आवंटित क...