पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने आईजीआरएस,कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक लेकर समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना चाहिए। डीएम ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं जन सामान्य के शिकायतों के निस्तारण के प्रति उनकी संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आईजीआरएस में गुणवत्तापरक निस्तारण करने पर जनपद का सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने नगर पंचायत, नगर पालिका, वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, मंडी समिति, खनन, पीटीआर, आबकारी, राजस्...