सोनभद्र, नवम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से निर्धारित महीने के अनुरूप लक्ष्य वसूली के कार्य में तेजी लाया जाए, जिससे राजस्व वसूली के प्रगति में तेजी लाया जा सके। इस कार्य में शिथिलता न बरती जाए और लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध औ...