जमुई, मई 16 -- डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देशग लेते पदाधिकारीगण डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की , दिए अहम निर्देश फोटो: 20 जमुई। कार्यालय संवाददाता जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व विभाग के गतिमान कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस दरम्यान राजस्व विभाग के कामकाज , राजस्व संग्रह , भू-राजस्व वसूली समेत अन्य लंबित मामलों का अवलोकन किया और वांछित निर्देश दिए। अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रह सुनिश्चित करने और लंबित मामलों को समय पर निपटाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। लंबित मामलों का समय पर निष्पादन करें। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही कारगर निर्णय लें। डीएम ने ई-रेवेन्यू कोर्ट को ...