बगहा, अगस्त 20 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। एक अगस्त 2025 को इसी क्रम में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था।प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है। कुल मतदाता: 25,69,614 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 13,70,002 है। महिला मतदाताओं की संख्या 11,99,520 है तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 92 है।

हिंदी हिन्दुस्त...