वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सकुशल और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में राजननितिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कांग्रेस, सपा, बीएसपी व सीपीआई-एम को विधानसभावार शेष बीएलए की सूची तत्काल उपलब्ध कराने और सभी जगहों पर सक्रिय करने के निर्देश दिए। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि बीएलए को दुबारा प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो एक दिन सूचना देकर प्रशिक्षण कार्य फिर से संपन्न करा दिया जाए। उन्होंने सभी से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की। कहा, बिना आपके सहयोग इतना बड़ा कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सूची मिलान और डिजिटाइजेशन के लिए शिक्षकों व पंचायत सहायकों की...