भभुआ, जून 20 -- इस बार के विधानसभा चुनाव में 12.6 लाख मतदाता दे सकेंगे वोट कैमूर के पुरुषों से 50 हजार 741 महिला मतदाता रह गई हैं कम भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय के सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर सात जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें महिला मतदाता की कुल संख्या 577752, पुरुष मतदाताओं की संख्या 628493 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या चार है। कुल मतदाता की संख्या 1206249 है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया कि 7 जनवरी से 19 जून तक मतदाता सूची में 12671 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, जिसमें महिला मतदाताओं ...