बक्सर, अगस्त 28 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बीते बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची के उपरांत विचार-विमर्श के लिए बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के बाद बीते 01 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची के अनुसार, 199-ब्रह्मपुर विस में पुरूष मतदाता 177987, महिला मतदाता 158482 व थर्ड जेंडर 02 यानी कुल मतदाता की संख्या 336471 है। वहीं 200-बक्सर विस में पुरूष मतदाता 146952, महिला मतदाता 133072 व थर्ड जेंडर 04 सहित कुल मतदाता 280028 है। इसी तरह 201-डुमरांव विस में पुरूष मतदाता 167735, महिला मतदाता 149138 व थर्ड जेंडर 02 सहित कुल मतदाता 3168...