हाजीपुर, अगस्त 7 -- हाजीपुर। नि.सं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने बुधवार को निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत प्रारूप प्रकाशन के बाद सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप प्रकाश में जिनका नाम नहीं आ सका है। उन्हें निर्धारित फार्म में दावा-आपत्ति करने की जानकारी दी। निर्धारित समय के बारे में बताया गया। साथ ही दलों के के प्रतिनिधियों से छूटे हुए लोगों को या किसी प्रकार के सुधार के लिए अपने बीएलए के माध्यम से फार्म जमा करवाने की अपील की है। साथ ही सभी दलों से जिले के निर्वाचक सूची शुद्ध रूप से तैयार करने में जिला प्रशासन और निर्वाचन प्रशाखा को अपेक्षित सहयोग करने की भी अपील की गई। बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त दलों के प्रतनि...