संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की समीक्षा से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में रविवार को आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के प्रावधानों के अनुसार सुपर जोनल,जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्य की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने अवगत करा...