मिर्जापुर, जून 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को देय सुविधाओं एवं संचालित योजनाओं के बारे में बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में स्वास्थ्य योजनाओं के हर पैरामीटर्स पर खराब प्रगति पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने तक अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले माह बैठक में यदि सुधार नहीं लाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएचएनडी सेशन में ओआरएस घोल व जिंक का वितरण आशा संगिनियों व आशाओं के माध्यम से कराई जाए। कई प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने कतिपय आशा संगिनियों व आशाओं पर कार्य...