बाराबंकी, मार्च 7 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को विकास खंड फतेहपुर के इसरौली गांव में नवीन राजकीय नलकूप परियोजना के अन्तर्गत स्थापित नलकूप का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों से नलकूप के ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर खेतों तक पानी पहुंचने की प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता नलकूप खंड शशांक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत स्थापित नवीन राजकीय नलकूप से 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इस नलकूप में पानी निकालने के लिये 12.5 एचपी क्षमता की मोटर लगी है जो विद्युत से संचालित है। जिससे एक घंटे में करीब 2 से 3 एकड़ खेत की सिंचाई की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अच्छे से इसका संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर परिसर को हराभरा रखने के निर्देश दिए। ऑपरेटर गया प्रसाद ने ...