चंदौली, सितम्बर 23 -- चंदौली। डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को प्रतिदिन बेहतर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। चेताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने संस्था के कक्षा में छात्रों से पठन-पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने संस्थान में संचालित व्यवसायों के प्रयोगशाला में मशीनों को देखा। सभी व्यवसायों में प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण के विषय में ट्रेड से संबंधित सवाल भी किए। साथ ही प्रशिक्षार्थियों किस क्षेत्र में कार्य करने के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने संस्थान के 13 ट्रेडों के साथ ही शुरू तीन व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से...