जमुई, जून 15 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता विश्व रक्तदाता दिवस पर जमुई में महादानियों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियां बिखेरी। शिविर में लहू दान करने के लिए सुबह से लोग ब्लड बैंक पहुंचने लगे थे। डीएम श्री नवीन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित लहू दान शिविर में रुधिर का दान कर लोगों से बेझिझक खून देने की अपील की। डीएम ने कहा कि प्रति वर्ष 14 जून को विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन स्वैच्छिक और अवैतनिक लहू दाताओं को समर्पित है जो अपने रक्तदान के जरिए अनगिनत लोगों की जान बचाते हैं। श्री नवीन ने लहू दान शिविर आयोजन के लिए नामित जनों की तारीफ की। मौके पर आईएमए जमुई के अध्यक्ष डा. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ. अमृत ...