मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन/निर्मित परियोजनाओं की समीक्षा की। पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स और त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित व लापरवाही बरतने पर सहायक पर्यटन अधिकारी, यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर और नगर पालिका चुनार के ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत न होने पर जल निगम को फटकार लगाई। मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन हॉल की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और तत्काल कार्य पूरा कर हैंडओवर के निर्देश दिए। मंडलीय चिकित्सालय, चील्ह, पड़री व हलिया सीएचसी, आयुष चिकित्सालय, ट्रांजिट ...