अररिया, जनवरी 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला स्थापना दिवस उत्सव के अवसर पर उच्च विद्यालय अररिया में लगे विभिन्न स्टॉलों का जायजा लेते हुए डीएम विनोद दूहन निर्वाचन स्टॉल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाये। इसके बाद जिले के युवाओं और नागरिकों को महत्वपूर्ण संदेश भी दिये। डीएम श्री दूहन ने कहा: जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली पहचान है। 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की भी उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि भले ही अभी चुनाव नहीं हैं, लेकिन एक जागरूक नागरिक बनने की प्रक्रिया जारी है। कहा कि यदि आपकी उम्र 18 है तो नाम जुड़वाएं। यदि वोटर कार्ड में कोई गलती है तो सुधार कराएं। यदि कोई मतदाता अब उस क्षेत्र में नहीं रहता है तो नाम हटवाएं। कहा कि घर बैठे भी आप वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए य...