किशनगंज, जून 16 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के मदीना मार्केट में स्थित मौलाना आजाद लाइब्रेरी का उद्घाटन रविवार को डीएम विशाल राज ने किया। लाइब्रेरी का नाम भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद के नाम पर रखा गया है।इस अवसर पर डीएम श्री राज ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना अच्छी पहल है। इससे शिक्षार्थीयो की कल्पना शक्ति एवं बौद्धिक क्षमता विकसित होगी। लाइब्रेरी के फाउंडर इकबाल अहमद, सन्नी मजूमदार ने डीएम का बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, आईआरएस अबुल हयात,जुबेर हसन, नेहाल अख्तर,वसीम अख्तर,बीएन पांडे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...