फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मौधा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के बारे में जानकारी की। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मौधा का निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 24 में 21 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालयों में दो अध्यापकों की तैनाती होने की जानकारी मिली। मिड डे मील का निरीक्षण किया जिसकी गुणवत्ता ठीक मिली। डीएम ने निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल के अलावा जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया । मौके पर परियोजना का कार्य बंद पाया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी समेत कई अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...