मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। पिछले माह जन-सुनवाई में ग्राम नगरिया अंगौथा निवासी शांति देवी ने डीएम अंजनी कुमार सिंह को प्रार्थना-पत्र देकर बताया था कि उसकी तीन एकड़ से अधिक भूमि पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष व वर्तमान प्रधानपति ने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर लिया है। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम सदर को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को शिकायतकर्ता द्वारा पुनः अवैध कब्जा न हटाए जाने की शिकायत पर डीएम स्वयं एसडीएम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि का सत्यापन किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एसडीएम और लेखपाल को निर्देशित किया कि सह-खातेदारों के निस्तारण तक भूमि पर यथास्थिति बनाए रखी जाए तथा किसी भी परिस्थिति में निर्माण कार्य न होने दिया जाए। उन्होंने राजस्व व पुलिस...