देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को शहर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के परिसर में निर्माणाधीन मॉडर्न वेटरनरी पॉली क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पार्ट-ए का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पार्ट-बी का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्ट-बी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस परियोजना के लिए 865.66 लाख रुपए की स्वीकृत धनराशि में से 679.70 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। जिसे कार्यदायी संस्था द्वारा व्यय किया जा चुका है।जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शेष धनराशि की मांग शीघ्र करने के निर्देश दिए। मॉडर्न वेटरनरी पॉली क्लीनिक में मुख्य पशु चिकित्सा अधीक्षक के साथ रेडियोल...