भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम ने गुरुवार को इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय जिला स्कूल में सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को ईवीएम में 100-100 मॉक पोल कराने और वीवीपैट से पर्ची निकाल कर मिलान करने का दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने गेट के बाहर मोबाइल जमा करने, पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल करने और वीवीपैट से पर्ची निकालकर गिरने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...