मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभी अधिकारियों के साथ राष्ट्रगान किए। वहीं मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों/छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्चे मन से श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तब हमें स्वच्छता के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी यह संकल्प ले कि अपने कार्यालय व परिसर की साफ सफाई रखेंगे और यही हमारे महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि अपने आसपास सफाई रखेंगे तो न केवल आपको अच्छा लगेगा बल्कि आपके कार्य करने क्षमता भ...