बागपत, जुलाई 12 -- ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 21 से 24 जुलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेले का आयोजन होगा शुक्रवार को सावन के पहले दिन डीएम अस्मिता लाल ने मंदिर पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया डीएम ने बेरिकेटिंग, साफ-सफाई, शौचालय,गर्भ गृह, सीसीटीवी, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया और पीएचसी पर फार्मेसिस्ट के ना मिलने पर नाराजगी जताई। शाम को एसपी सूरज कुमार राय ने भी मंदिर पहुँचकर मेले की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जयभगवान शर्मा, संजीव शर्मा, ब्रहमपाल प्रधान, कृष्णपाल मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...