सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने रविवार को भ्रमणशील रहकर पड़री खुर्द गांव में सिंचाई डाक बंगला और विजयगढ़ किला के पास स्थित मऊकला गांव में संरक्षित मूर्ति संग्रहालय का आकस्मिक निरीक्षण किये। डीएम ने स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए मूर्तियों के रख-रखा व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किये। उन्होंने मूर्तियों के देख रेख कर रहे चौकीदार रामबहार से वार्ता कर यहां इन मूर्तियों को देखने आने-जाने वाले लोगों की जानकारी की। जिस पर रामबहार व गांव के कुछ लोगों ने बताया की काफी कम संख्या में मूर्तियों को लोग देखने आते हैं। हिंदू व जैन धर्म से संबंधित प्रतिमा व वास्तु अवशेष आदि बड़ी संख्या में संग्रहित हैं। यह मूर्तियां 8वीं सदी ई. से लेकर 12वीं सदी ई. तक की है यह प्राचीन कलाकृतिया तथा ऐतिहासिक महत्त्व की ह...