सोनभद्र, फरवरी 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्टे्रट सभागार में सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। अनुपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। वहीं निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने वाले कार्यालयाध्यक्षों को कार्यवाही का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम बीएन सिंह ने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी से समीक्षा की। कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, को शत-प्रतिशत पूरा करते हुए करते हुए ए ग्रेड में लाना सुश्चित करेंगें। उन्होंने मुख्य पशु...